कमरे में मिले मोबाइल फोन को पुलिस ने लिया कब्जे में
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर अरैल के प्रयागराज टोला मोहल्ले में बृहस्पतिवार दोपहर एक 13 वर्षीय किशोरी का शव कमरे के अंदर फंदे पर लटकता मिला। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर फंदे से किशोरी को नीचे उतारा और अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन किशोरी के शव को लेकर वापस घर चले आए। सूचना पर पहुंची नैनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन पंचनामा कर शव वापस मांग रहे थे।
प्रयागराज टोला निवासी चंद्रभवन तिवारी पुरोहित का काम करते हैं। तीन वर्ष पहले उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। उनकी दूसरी नंबर की बेटी स्नेहा (13) बृहस्पतिवार दोपहर को खाना बनाने के बाद अपने कमरे में चली गई। लगभग एक बजे जब परिजन उसे बुलाने के लिए कमरे में पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो परिजन खिड़की से अंदर देखा तो होश उड़ गए। स्नेहा कमरे में बने फंदे पर लटक रही थी।
परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और स्नेहा को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद उसे पास स्थित एक अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन पंचनामा कर शव वापस मांग रहे थे, लेकिन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोरी ने आत्महत्या क्यों की यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। कमरे के अंदर मिले मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है।  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
