प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने में छह उपनिरीक्षकों ने मिलकर एक फॉलोअर की पिटाई की। यह घटना 28 सितंबर की रात करीब 11:30 बजे हुई, जब फॉलोअर प्रभु नारायण शुक्ला अपने कमरे में सो रहे थे।
जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक विवेक फॉलोअर प्रभु नारायण शुक्ला को उनके कमरे से थाना कार्यालय लेकर आए। वहां विवेक के साथ वरुण कांत, विशाल, निशांत और कोमल सहित कुल छह उपनिरीक्षक मौजूद थे। इन सभी ने मिलकर प्रभु नारायण शुक्ला को लाठी-डंडों से पीटा।
इस पूरी घटना का रिकॉर्ड थाने के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पिटाई के अगले दिन, अपने कृत्य को छिपाने के लिए, उपनिरीक्षकों ने कोतवाल के निर्देश पर फॉलोअर का चालान धारा 151 के तहत कर दिया।
हालांकि, फॉलोअर को पीटने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। कोई भी उपनिरीक्षक इस संबंध में जानकारी देने को तैयार नहीं है। प्रभु नारायण शुक्ला प्रेम नारायण शुक्ला 'हैं और चरवा थाना क्षेत्र के काजू गांव के निवासी हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
