Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: इविवि के छात्र को आधी रात बनाया मुर्गा, मुक्के भी मारे, मचा हड़कंप

SV News

डा. भीमराव आंबेडकर हास्टल में रैगिंग की घटना

प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इवि) के एक और छात्र के साथ रैंगिग की घटना सामने आई है। बीए प्रथम वर्ष के छात्र विश्वजीत को आधी रात मुर्गा बनाया गया और फिर कई मुक्के मारे गए। डा. भीमराव आंबेडकर हास्टल में रैंगिग की घटना से अफरातफरी मच गई। रैगिंग से पीड़ित छात्र ने कर्नलगंज थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अमन, जितेंद्र सोनकर उर्फ लोहा, राघवेंद्र व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। हालांकि अभी तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। 
कौशांबी जनपद के चरवा में रहने वाले इंद्रजीत का बेटा विश्वजीत इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। चांदपुर सलोरी स्थित डा. भीमराव अंबेडकर हास्टल के कमरा नंबर 117 में विश्वजीत रहता है। छात्र 10 अक्टूबर 2025 को अपने कमरे में सो रहा था। विश्वजीत का आरोप है कि रात करीब साढ़े 11 बजे अमन, जितेंद्र सोनकर, राघवेंद्र सहित कई अन्य लोग कमरे में जबरन घुस आए। इसके बाद उसे जबरदस्ती छत पर उठाकर ले गए। वहां मुर्गा बनाया और पीठ पर करीब 20 मुक्के मारे। आरोपितों ने गाली-गलौज भी की। इस घटना से छात्र बेहद परेशान हो गया। विश्वजीत का यह भी आरोप कि इस घटना से पहले भी उसके साथ रैगिंग की गई, जिसके संबंध में दो बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। 
इस संबंध में इंस्पेक्टर कर्नलगंज राजेश उपाध्याय का कहना है कि इवि के एक छात्र ने हास्टल में रहने वाले कुछ सीनियर छात्रों पर रैंंगिग व मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा लिखा गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad