मुख्य आरोपित समेत चार गिरफ्तार, नकदी-मोबाइल व बाइक बरामद
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में अपनी गर्लफ्रेंड की डिमांड पूरी करने के लिए एक युवक ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। उसका साथ दोस्तों ने भी दिया। हालांकि सभी पकड़े गए हैं। एक युवक ने साथियों संग महिला का पर्स लूट लिया। पुलिस ने मंगलवार को लूट की घटना में शामिल मुख्य आरोपित अभय त्रिपाठी के साथ ही उसके साथी साहिल उर्फ बटलर, किशन प्रजापति, सैय्यद तनवीर निवासी खुल्दाबाद को गिरफ्तार करते हुए घटना का राजफाश किया। गिरफ्तार किए गए चारों युवकों की जब पुलिस ने तलाश ली तो उनके पास से 82 हजार रुपये नकद मिले। इसके अलावा बाइक और मोबाइल फोर भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार दिलशाद अभी वांछित है। उसकी तलाश की जा रही है।
एडीसीपी सिटी पुष्कर वर्मा ने बताया बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के गोबर गली में चार दिन पहले बाइक सवार युवकों ने आटो सवार संदीप त्रिपाठी की पत्नी का पर्स छीन लिया था। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस और एसओजी टीम को लगाया गया। इस बीच सीसीटीवी फुटेज से अभियुक्तों के बारे में पता चला जिसके बाद गिरफ्तारी की गई।
पूछताछ में पता चला कि अभय त्रिपाठी की गर्लफ्रेंड है, जो महंगे/ब्रांडेड की डिमांड करती है। बैठकबाजी में उसने काफी पैसा खर्च किया। इसके बाद गर्लफ्रेंड ने महंगा पर्स, लिपिस्टिक मांगा। तब अभय ने अपने साथियों के साथ झूंसी निवासी संदीप की पत्नी से पर्स छीना था।