मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत रैपुरा (तंदरीया) निवासी अशोक कुमार सिंह के इकलौते पुत्र दीपक सिंह (26 वर्ष) ने हैदराबाद में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दीपक हैदराबाद की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। सोमवार की रात उसने अज्ञात परिस्थितियों में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता अशोक कुमार सिंह और परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। दीपक चार बहनों में एकमात्र भाई था, जिससे पूरे परिवार की उम्मीदें जुड़ी थीं। मंगलवार दोपहर जब दीपक का शव गांव पहुंचा, तो पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया। परिजनों के विलाप से वातावरण गमगीन हो गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।