Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

डॉक्टर की जगह वार्डब्वॉय करते रहे इलाज, मरीज की मौत

sv news


प्रयागराज में अस्पताल संचालक पर आरोप, मौत की बात तक छिपाए रखी, एफआईआर

प्रयागराज (राजेश शुक्ल/राजेश सिंह)। प्रयागराज में दीपावली के दौरान इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में निजी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. ज्योति भूषण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि डॉक्टर ने मरीज को उचित इलाज नहीं दिया, नौ दिन में चार लाख रुपये वसूले, और मरीज की मौत की बात छिपाई। मामला जार्जटाउन थाने में दर्ज हुआ है।

इलाज के नाम पर ली मोटी रकम

ग्राम चंद्रापुर, थाना फाफामऊ निवासी शंकर शरण त्रिपाठी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पत्नी 45 साल की नीलम त्रिपाठी पाइल्स की बीमारी से पीड़ित थीं। 10 अक्टूबर को उन्होंने उन्हें जार्जटाउन के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि, डॉ. ज्योति भूषण ने भर्ती तो कर लिया लेकिन न खुद इलाज किया और न ही कोई योग्य डॉक्टर मौजूद कराया।इस दौरान उनसे लगभग ₹2.5 लाख की दवाएं खरीदवाई गईं।

दीपावली की छुट्टी में हॉस्पिटल खाली

पति का यह भी आरोप है कि दीपावली की वजह से हॉस्पिटल में डॉक्टर और योग्य स्टाफ मौजूद नहीं थे। सिर्फ वार्ड बॉय और स्वीपर ही मरीजों को संभाल रहे थे। डॉ. ज्योति भूषण अस्पताल में मौजूद नहीं थे और न ही उन्होंने मरीज को किसी बड़े अस्पताल में रेफर किया।

पाइल्स नहीं, बताया ट्यूमर

तहरीर में कहा गया है कि पहले डॉक्टर ने पाइल्स का ऑपरेशन बताया, लेकिन बाद में कहा कि ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया है। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत लगातार बिगड़ती रही, मगर डॉक्टर देखने तक नहीं आए। आरोप है कि 19 अक्टूबर की रात ही पत्नी की मौत हो गई थी, लेकिन हॉस्पिटल स्टाफ परिजनों से यह बात छिपाता रहा और बताया गया कि मरीज वेंटिलेटर पर है।

वक्त रहते रेफर न करने का भी आरोप

पति का आरोप है कि डॉ. ज्योति भूषण ने धमकाकर चार लाख रुपये वसूले, लेकिन मेरी पत्नी की जान नहीं बचा सके। अगर समय रहते सही इलाज या रेफर किया होता तो शायद वो बच जातीं।

जार्जटाउन पुलिस जांच में जुटी

जार्जटाउन पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर डॉ. ज्योति भूषण और वार्ड ब्वॉय के खिलाफ लापरवाही से मौत का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad