काली-त्रिवेणी और महावीर मार्ग पर होगा निर्माण
प्रयागराज (राजेश शुक्ल/राजेश सिंह)। प्रयागराज में आगामी माघ मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। लोक निर्माण विभाग ने काली मार्ग, त्रिवेणी मार्ग और महावीर मार्ग पर तीन पांटून पुलों के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। इन पुलों का निर्माण इसी महीने शुरू होकर 15 नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
माघ मेला इस बार 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व से शुरू होगा। मेला प्राधिकरण ने अब तक 25ः जमीन पर समतलीकरण का काम शुरू कर दिया है।
शुरुआत में बाढ़ और जलभराव के कारण काम में देरी हुई थी। हालांकि, सौम्या अग्रवाल के निर्देशों के बाद टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाई गई है, जिससे कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है। हनुमान मंदिर से अक्षयवट मार्ग, संगम नोज और रामघाट की ओर समतलीकरण का कार्य प्रगति पर है। इसका उद्देश्य छठ पूजा तक सभी व्यवस्थाओं को सामान्य करना है।
पांटून पुलों के निर्माण में महावीर मार्ग पर सबसे पहले काम शुरू होगा, जिसके बाद काली और त्रिवेणी मार्ग के पुलों का निर्माण किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि त्रिवेणी मार्ग के पास गंगा में जगह कम होने के कारण उसे प्राथमिकता दी गई है।
एसडीएम मेला विवेक शुक्ल ने जानकारी दी कि सभी अधिकारियों को तैयारियों के लिए निर्देशित किया गया है और रोजाना निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि टेंडर जारी हो चुके हैं और सभी कार्य दिसंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे, ताकि 3 जनवरी को कल्पवासियों के आगमन में कोई बाधा न आए।