Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर निकली 501 ध्वज यात्रा

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। पत्थर चट्टी रामलीला कमेटी परिसर स्थित खाटू श्याम मंदिर में शनिवार को भक्ति और श्रद्धा का अनोखा संगम देखने को मिला। मंदिर के 14वें वार्षिक उत्सव एवं श्री श्याम धनी सरकार के जन्मोत्सव पर हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे परिसर में “श्याम बाबा” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

कार्यक्रम की शुरुआत भव्य 501 ध्वज यात्रा से हुई, जो सुबह 8 बजे श्री मारवाड़ी अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पत्थर चट्टी रामलीला मैदान, रामबाग पहुंची। यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु नाचते-गाते और बाबा श्याम के भजन गाते चल रहे थे। पूरा मार्ग फूल-मालाओं, भगवा पताकाओं और झंडों से सजाया गया था, जिससे शहर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।

श्री राधेश्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल ने बताया कि पत्थर चट्टी रामलीला परिसर स्थित इस खाटू श्याम मंदिर की स्थापना 14 वर्ष पूर्व की गई थी। स्थापना के समय राजस्थान के सीकर जिले स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर से पवित्र ज्योति लाकर यहां प्रज्वलित की गई थी। यह ज्योति आज भी निरंतर जल रही है और श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र बनी हुई है।

शाम 5 बजे रामलीला प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें इत्र वर्षा, मक्खन-मिश्री का भोग और फूलों की होली का विशेष आयोजन हुआ। भजन संध्या में प्रयागराज के विनीत सरस्वत, कानपुर की प्राची उपाध्याय, फतेहाबाद के अनिल शर्मा व रजनीश शर्मा, तथा प्रयागराज के निखिल ब्रह्म भट्ट ने अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से वातावरण को श्याममय कर दिया। श्रद्धालुओं ने दिनभर बाबा श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके चरणों में पुष्प अर्पित किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad