13 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया
प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन से जुड़ी आशा बहुओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में आज हड़ताल पर हैं । इस दौरान संगठन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी दिया है । प्रयागराज में भी कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आशा बहुओं ने काम बंद रखा और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की । फूलपुर के स्वास्थ्य केंद्र पर भी आशा बहुओं ने आज काम बंद रखा और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया । इस मौके पर कई आशावर्कर इस प्रदर्शन में शामिल हुई । आशा वर्करों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की ।
संगठन से जुड़ी आशा वर्करों ने आरोप लगाया कि सरकार आशा बहुओं की वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत आशा वर्करों को अभी तक प्रोत्साहन राशि और मानदेय का नियमित भुगतान नहीं किया जा रहा। कई महीनों से राशि बकाया है। संगठन ने मांग की कि आधारभूत प्रोत्साहन राशि का भुगतान हर महीने सुनिश्चित किया जाए।
आशा यूनियन ने सरकार से 13 सूत्रीय मांगें रखी हैं, जिनमें आशा कार्यकर्ताओं स्थायी कर्मचारी घोषित करने , नियमित मानदेय , सेवानिवृत्ति लाभ, बीमा और पेंशन की सुविधा के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशाओं को सम्मान और पुरस्कार मिले..प्रमुख है ।
आशा वर्कर मंजू देवी ने बताया कि हर जगह रविवार को छुट्टी रहती है हमे एक दिन की भी छुट्टी नहीं मिलती । सबके बच्चे हम लोग देख रहे हैं हमारे बच्चो को कौन देखेगा । हम लोगों का कोई टाइम नहीं है चाहे रात हो चाहे दिन हो । हमारी माँग है कि हमारा शेड्यूल फिक्स हो , हमारा वेतन भी नियमित हो ।
आशा वर्कर उर्मिला देवी ने बताया कि उन्हें कई सारे काम करने पड़ते हैं और उसका भुगतान बहुत कम और नियमित नहीं है । महीनों का भुगतान रुका हुआ है । अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो अगले महीने से हम लोग स्थायी रूप से काम रोक देंगे और बड़ा प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएँगे ।
