Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: बगीचे में दफन मिली युवती की लाश की हुई शिनाख्त, फैली सनसनी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के थरवई थाना क्षेत्र के लखरावां गांव में सूनसान बगीचे में शनिवार को जमीन में दफन मिली युवती की लाश की शिनाख्त कर ली गई है। युवती राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कटरा प्रयागराज की 11वीं की छात्रा थी। वह मूल रूप से सोरांव थाना क्षेत्र के बनकट की रहने वाली थी। वह शहर के कैंट इलाके में अपने फूफा श्यामलाल यादव के घर पर रहकर पढ़ाई करती थी। घटना से पांच दिन पहले वह स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन लौटकर घर नहीं आई। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई गई थी। शनिवार को उसकी लाश लखरावां के सूनसान बगीचे में मिली थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सोरांव थाना क्षेत्र के बनकट गांव निवासी ज्ञानेंद्र कुमार यादव की पुत्री साक्षी (17) अपने फूफा श्यामलाल यादव निवासी कैंट प्रयागराज के घर पर रहकर पढ़ाई करती थी। वह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कटरा में 11वीं की छात्रा थी। रोज की तरह वह 10 नवंबर को भी बैग लेकर स्कूल के निकली थी, लेकिन लौटकर घर नहीं आई। श्यामलाल ने काफी खोजबीन की लेकिन पता न चलने पर उसके घर सोरांव भी पता लगवाया, लेकिन साक्षी का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने कैंट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। 
साक्षी का शव शनिवार को थरवई थाना क्षेत्र के लखरावां गांव के बाहर सूनसान जंगल में उसका शव पाया गया। शव को जमीन के अंदर दबा दिया गया था। सुबह उधर से गुजर रहे कुछ बच्चों ने जमीन के अंदर से एक हाथ निकला देखा तो डर गए। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खोदवाकर बाहर निकलवाया। लड़की के शरीर पर लैगिंग और टीशर्ट था। उसके पैर दुपट्टे से बंधे थे। घटनास्थल से कुछ दूर पर स्पोर्ट्स जूता और मोजा भी पड़ा मिला। पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से छानबीन शुरू की तो घटना स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर युवती का स्कूल बैग भी पड़ा मिला था। जिसमें कॉपी-किताब और पेन के अलावा छात्रा का आधार कार्ड, शीशा और सिंदूर की डिबिया मिली। सोशल मीडिया पर शव मिलने की सूचना पर थाने पहुंचे श्यामलाल यादव ने शव की पहचान की। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार साक्षी की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गई है। वह स्कूल से निकलने के बाद अपने किसी दोस्त के साथ जंगल में आई थी। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार जिस तरह से घटना को सनसनीखेज तरीके से अंजाम दिया गया है, यह किसी एक युवक के बस की बात नहीं प्रतीत नहीं होती। आशंका है कि युवक अपने साथ कुछ और साथियों को लाया था और साक्षी की हत्या करने के बाद शव को जमीन में दफन कर दिया, ताकि कोई सुराग न मिले। हालांकि हत्यारे जल्दबाजी के चक्कर में शव को पूरी तरह से दफन नहीं कर सके और लड़की का एक हाथ जमीन के ऊपर ही दिख रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad