Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

चौफटका पुल हादसा- छह माह में दो बार बिकी कार, पुलिस ढूंढ़ रही जिम्मेदार



प्रयागराज (राजेश सिंह)। कैंट थाना क्षेत्र के चौफटका पुल पर बुधवार की सुबह चार दोपहिया वाहन सवारों को टक्कर मारने वाली काले रंग की सफारी कार की खरीद-फरोख्त की पेंचीदा कहानी सामने आई है।

कैंट थाना क्षेत्र के चौफटका पुल पर बुधवार की सुबह चार दोपहिया वाहन सवारों को टक्कर मारने वाली काले रंग की सफारी कार की खरीद-फरोख्त की पेंचीदा कहानी सामने आई है। पुलिस ने घटना के बाद कार को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसमें सफारी कार सुलेमसराय की ओर जाती दिखी लेकिन इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की पहचान कर ली गई है हालांकि अभी इसे उजागर नहीं जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला कि दुर्घटना करने वाली कार दिल्ली निवासी तनवंत सिंह के नाम पर दर्ज है। उनसे संपर्क करने पर पता चला कि उन्होंने करीब छह महीने पहले यह कार प्रयागराज के मुंडेरा निवासी एक व्यक्ति को बेच दी थी। जब पुलिस ने मुंडेरा निवासी व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि दिल्ली से कार खरीदने के तीन महीने बाद ही उसने पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर असरौली निवासी युवक को बेच दी थी।

आरोप है कि अहमदपुर असरौली निवासी युवक ने पूरी रकम नहीं दी थी। इस कारण चार दिन पहले वह कार को अपने घर ले आया था। आरोप है कि मंगलवार की शाम अहमदपुर असरौली का वही युवक दूसरी चाबी लगाकर कार लेकर चला गया और अगले दिन इसी कार से हादसा हो गया। दूसरी ओर दुर्घटना में जान गंवाने वाले रोहित के पिता की तहरीर पर कैंट पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। नगर डीसीपी मनीष शांडिल्य ने बताया कि आरोपी कार चालक की पहचान कर ली गई है। पुलिस टीम उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad