प्रयागराज (राजेश सिंह)। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में शुक्रवार को 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दूसरे दिन प्रयागराज के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। बारिश के बीच पोल वॉल्ट अंडर-17 के बालिका वर्ग में प्रेक्षा पटेल ने सोने पर कब्जा जमाया। वहीं, जिले की नैंसी यादव ने रजत पदक अपने नाम किया। जबकि मिर्जापुर की स्नेहा सिंह को कांस्य मिला। ऊंची कूद अंडर-17 के बालक वर्ग में जिले के अमित कुमार यादव ने स्वर्णिम छलांग लगाई। जबकि वाराणसी के ऋषभ को रजत और अयोध्या के दिव्यांशु को कांस्य पदक मिला।
भाला फेंक अंडर-19 के बालक वर्ग में लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के अनीश यादव प्रथम, मेरठ के करण द्वितीय और प्रयागराज के अवनीश कुमार तृतीय रहे। हाई जंप में सहारनपुर के हरदीप ने पहला, अयोध्या के रामानंद सिंह ने दूसरा और मुरादाबाद प्रियांशु ने तीसरा स्थान हासिल किया। तीन हजार मीटर में मेरठ के अभिषेक ने बाजी मारी। वहीं, वाराणसी के विकास कुमार द्वितीय और शिवकुमार गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे।
तीन हजार मीटर अंडर-17 के बालक वर्ग में बरेली के मोहम्मद आमिर ने प्रथम, वाराणसी के आदित्य यादव ने द्वितीय और वाराणसी के शुभम ने तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया। भाला फेंक में गोरखपुर के अनु यादव ने पहला, आगरा के शिवम ने दूसरा और वाराणसी के सुमित कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया।
चक्का फेंक में मुरादाबाद के देव कुमार ने बाजी मारी। जबकि बरेली के आदित्य सिंह दूसरे और अलीगढ़ मोहम्मद हमजा तीसरे स्थान पर रहे। गोला फेंक में आजमगढ़ के आकाश यादव ने पहला, गोरखपुर के प्रसिद्ध नाथ ने दूसरा और सैफई स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज के आर्यन राणा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
1500 मीटर दौड़ में लखनऊ स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज के मोहम्मद समीर खान ने स्वर्ण, विंध्याचल के विनय कुमार ने रजत और मेरठ के हिमांशु ने कांस्य पदक अपनी झोली डाला।
गोला फेंक अंडर-14 के बालक वर्ग में लखनऊ स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज के अरशद खान ने प्रथम, वाराणसी के विवेक यादव ने द्वितीय और मुरादाबाद के देवांश ने तृतीय स्थान हासिल किया। लंबी कूद में लखनऊ स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज अरशद खान ने प्रथम, प्रयागराज के साहिल पटेल ने द्वितीय और मुरादाबाद के मोहम्मद अर्श ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं, ऊंची कूद में सैफई स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज के अभिराम ने पहला, मुरादाबाद के मोहम्मद अर्श ने दूसरा और प्रयागराज के देवेश प्रताप सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया।
ट्रिपल जंप अंडर-19 के बालिका वर्ग में आजमगढ़ की निधि प्रथम, प्रयागराज की नैंसी द्वितीय और बरेली की निशा तृतीय रहीं। ऊंची कूद में मिर्जापुर अंशिका यादव प्रथम रहीं। तीन हजार मीटर में गोरखपुर की प्रतिज्ञा पन्ना प्रथम, वाराणसी की मनीषा राय द्वितीय और सहारनपुर की गार्गी तृतीय रहीं। गोला फेंक में मेरठ की दीपाली प्रथम, अयोध्या की अंकिता यादव द्वितीय और वाराणसी की प्रीति कुमारी तृतीय रहीं।
तीन हजार मीटर अंडर-17 के बालिका वर्ग में वाराणसी की आरती यादव प्रथम, वहीं की चांदनी द्वितीय और सहारनपुर की निधि रानी तृतीय रहीं। गोला फेंक में मुरादाबाद की हिमिका सिद्धू प्रथम, अलीगढ़ की दिव्या कुमारी द्वितीय और मेरठ की कीर्ति चौधरी तृतीय रहीं।
एथलीटों को संयुक्त शिक्षा निदेशक आरएन विश्वकर्मा ने मेडल प्रदान किया। इस दौरान सह जिला विद्यालय निरीक्षक जितेन प्रताप सिंह और अजय कुमार गिरि मौजूद रहे। प्रतियोगिता के सफल संचालन में खेल सचिव ब्रजेश चंद्र श्रीवास्तव, रविंद्र मिश्रा, अजय सिंह यादव, डॉ. अनूप श्रीवास्तव, मुकेश सिंह, अरविंद गौतम और राकेश श्रीवास्तव ने अहम योगदान दिया।
गोला फेंक में प्रयागराज की सुषमा अव्वल, गोरखपुर की जया दूसरे पर
गोला फेंक अंडर-14 बालिका वर्ग में प्रयागराज की सुषमा यादव प्रथम, गोरखपुर की जया यादव द्वितीय और लखनऊ की विधि शुक्ला तृतीय रहीं। ऊंची कूद में कानपुर की नैंसी प्रथम और आगरा की रिंकी द्वितीय रहीं।
