प्रयागराज (राजेश सिंह)। भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) न्यायमूर्ति बीआर गवई शुक्रवार शाम प्रयागराज पहुंचे। वह शाम करीब 5.15 बजे विशेष विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से वह सीधे हाईकोर्ट गेस्ट हाउस गए।हाईकोर्ट गेस्ट हाउस में न्यायिक जबकि इससे पहले एयरपोर्ट पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की और उनका स्वागत किया।
इलाहाबाद विवि के सेमिनार में होंगे शामिल
सीजेआई एक नवंबर को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सेमिनार का विषय “कॉन्स्टिट्यूशन एंड कॉन्स्टिट्यूशनलिज्मः द फिलॉसफी ऑफ डॉ. बीआर अंबेडकर” रखा गया है।
यह अतिथि भी होंगे मौजूद
कार्यक्रम सीनेट परिसर स्थित प्रो. ईश्वर टोपा ऑडिटोरियम में शाम 4 बजे से शुरू होगा। इसमें सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कुलपति करेंगी अध्यक्षता
विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर के अनुसार, कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव करेंगी। सेमिनार में तीनों न्यायाधीश संविधान और डॉ. भीमराव आंबेडकर की विचारधारा पर अपने विचार साझा करेंगे। इस अवसर पर सीजेआई गवई को सम्मान पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
कौशाम्बी भी जाएंगे
इससे पहले सीजेआई कौशाम्बी भी जाएंगे। यहां वह मूरतगंज में माहेश्वरी प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दो दिन पहले प्रयागराज आईजी रेंज अजय मिश्रा व कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया था। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश विक्रम नाथ इस विद्यालय के संरक्षक हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सीजेआई की मौजूदगी को देखते हुए विश्वविद्यालय और आसपास के क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासनिक टीमें पूरे परिसर में मुस्तैद कर दी गई हैं।
