सहायक निर्वाचक अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण
प्रयागराज (राजेश सिंह)। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्य में रुचि नहीं लेने पर दो सहायक निर्वाचक अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के साथ चार सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं, सात बीएलओ के मानदेय का भुगतान रोका गया है और एक बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।
विधानसभा 254-फाफामऊ के एसआईआर कार्य के पर्यवेक्षण के लिए विधानसभा क्षेत्र के 278 बूथों को 38 क्लस्टर एवं सात क्षेत्रों में बांटा गया है। प्रत्येक क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले नौ से 11 बूथों पर एक सुपरवाइजर और पांच से छह सुपरवाइजरों पर एक-एक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (कुल सात अधिकारी) की तैनाती की गई है।
अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) एवं फाफामऊ के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हीरालाल सैनी के अनुसार पर्यवेक्षण में लापरवाही पर सहायक निर्वाचक अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी होलागढ़ एवं नायब तहसीलदार नवाबगंज से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर सुपरवाइजर रामकुमार (सहायक अध्यापक कल्यानपुर), उमेश चंद्र (सहायक अध्यापक उमरिया बादल), दीपक त्रिपाठी (सहायक अध्यापक चफरी) व धीरेंद्र सरोज (सहायक अध्यापक मंधेशा) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
वहीं, बीएलओ पारसनाथ (शिक्षा मित्र), अनिल कुमार पांडेय (शिक्षा मित्र) की गणना प्रपत्र की फीडिंग शून्य पाए जाने पर मानदेय भुगतान पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है।
बीएलओ अंकित कुमार (पंचायत सहायक गणना) की प्रपत्र की फीडिंग के प्रगति खराब पाए जाने और बिना निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की अनुमति के कार्य स्थल से बाहर (कौशाम्बी) जाने पर मानदेय का भुगतान रोक लिया गया है।
वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शकुंतना यादव द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त न करने और गणना प्रपत्रों के वितरण से इनकार करने पर होलागढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके अलावा बीएलओ रीता पांडेय, सुनीता मौर्य, सुमन तिवारी एवं सुनीता भारतीया (चारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) द्वारा गणना प्रपत्रों के वितरण में लापरवाही बरतने और फाॅर्मों की फीडिंग में प्रगति शून्य अथवा नाममात्र की पाए जाने पर मानदेय का भुगतान रोका गया है।
