प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के गुलचपा गांव में एक युवती से दुष्कर्म के प्रयास और हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की नामजद तहरीर देने के बावजूद पांच दिन बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
घटना 25 अक्टूबर की शाम की है। आरोप है कि गांव के ही विकास बिंद ने शौच के लिए गई युवती को चाकू की नोक पर अगवा कर लिया और दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे हत्या की नीयत से पानी में फेंक दिया, जिससे वह बेहोश हो गई।
परिजनों ने खोजबीन के बाद युवती को घर पहुंचाया, जहां उसने आपबीती सुनाई और फिर दोबारा बेहोश हो गई। उसे तुरंत फूलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़िता की मां ने 26 अक्टूबर को फूलपुर थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की। परिजनों ने इलाके के दरोगा अतुल यादव पर विपक्षियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है।
इस मामले में दरोगा अतुल यादव से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। परिजनों का कहना है कि वे एसएसपी कार्यालय जाकर न्याय की गुहार लगाएंगे।
प्रदेश सरकार के आदेशों के बावजूद, फूलपुर पुलिस की ढिलाई ने पीड़ित परिवार की पीड़ा को और बढ़ा दिया है। स्थानीय लोगों ने भी मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
