Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: बगीचे में दफन मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका, दुपट्टे से बंधे थे पैर

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के थरवई थाना क्षेत्र के लखरावां गांव में सूनसान बगीचे में एक युवती की लाश जमीन में दबी पाई गई। घटना की जानकारी तब हुई जब बगीचे की तरफ से गांव के कुछ बच्चे गुजर रहे थे। युवती का हाथ जमीन के ऊपर दिखने पर वह सहम गए। यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई और गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भारी फोर्स के साथ पहुंच गई। ग्रामीणों को खदेड़कर दूर किया गया। पुलिस ने शव को खोदवाकर बाहर निकाला। युवती की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उसके शरीर पर लैगिंग और टी शर्ट है। उसका स्पोर्ट शूज भी शव के पास पड़ा मिला। उसके दोनों पैर दुपट्टे से बांधे गए थे। शव से दुर्गंध न आने के कारण आशंका जाहिर की गई है कि हत्यारों ने एक दो दिन के भीतर ही यहां पर शव को ठिकाने लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। एसीपी थरवई पुष्कर वर्मा, प्रभारी निरीक्षक थरवई समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। 
जिस गांव में जमीन के अंदर लाश मिली है उसी गांव लखरावां की एक महिला भी करीब 10 दिन से गायब है। उसके परिजन भी शव की शिनाख्त करने के लिए पहुंचे, लेकिन वह महिला नहीं निकली। क्योंकि लखरावां की जो महिला गायब हुई है वह चार बच्चों की मां है। वह हमेशा साड़ी पहनती थी। उसकी उम्र भी 35-40 वर्ष के आसपास थी। जबकि जो लाश गांव में मिली है उसके शरीर पर लैगिंग और टी-शर्ट थी। उम्र भी 18-20 वर्ष के करीब दिख रही है। 
ग्रामीणों की माने तो यह स्थान काफी निर्जन है और गांव से बहुत दूर है। शाम और रात की तो बात दूर है यहां पर दिन में भी कोई नहीं जाता है। इसके कारण प्रेमी जोड़े अक्सर इस बगीचे में देखे जाते हैं। जमीन भी काफी ऊबड़ खाबड़ है। आशंका जताई जा रही है कि युवती को यहां पर लाया गया था। किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद हत्या करके शव को दफना दिया गया हो। या यह भी हो सकता है कि कहीं और हत्या करने के बाद शव को लेकर यहां दफनाया गया हो। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि हत्या कैसे की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad