बोर्ड की 12वीं की संस्कृत व अंग्रेजी की परीक्षा एक दिन होने के बाद हुआ संशोधन
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यूपी बोर्ड-2026 की परीक्षा तिथि घोषित की जा चुकी है। परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है। इसमें इंटरमीडिएट की संस्कृत और अंग्रेजी विषय की परीक्षा एक ही दिन प्रस्तावित थी। इससे दोनों विषयों की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी परेशान थे। परीक्षार्थियों के साथ-साथ प्रधानाचार्यों ने भी इन दोनों विषयों की परीक्षा में बदलाव किए जाने की मांग यूपी बोर्ड सचिव से की गई थी।
बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की ओर से परीक्षा कार्यक्रम में किया गया संशोधन।
बोर्ड के सचिव भगवती सिंह की ओर से परीक्षा कार्यक्रम में किया गया संशोधन।
यह दोनों परीक्षाएं 20 फरवरी को आयोजित होनी थी। लेकिन मंगलवार देर शाम बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने संस्कृत विषय की परीक्षा को 12 मार्च को कराए जाने की घोषणा की है। जबकि अंग्रेजी विषय की परीक्षा पूर्व घोषित तारीख 20 फरवरी को दूसरी पाली में ही आयोजित होगी। इस निर्णय के बाद संबंधित परीक्षार्थियों को काफी राहत मिल गई है।
इसी तरह हाईस्कूल की हिंदी और इंटरमीडिएट की सामान्य हिंदी की परीक्षा भी एक ही दिन और एक ही पाली में प्रस्तावित हो गई थी। प्रधानाचार्यों ने इसके लिए भी यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह को पत्र भेजा था। इसके बाद सचिव की ओर से इसमें भी बदलाव किया गया। सचिव भगवती सिंह की ओर से बताया गया कि हाईस्कूल की हिंदी एवं प्रारंभिक हिंदी विषय की परीक्षाएं 18 फरवरी को प्रथम पाली में एवं इंटरमीडिएट की हिंदी एवं सामान्य हिंदी विषय की परीक्षाएं 18 फरवरी को द्वितीय