Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

शास्त्री ब्रिजः वनवे होगा ट्रैफिक, वाराणसी जाने वाली लेन 3 नवंबर से बंद रहेगी



प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज से पूर्वांचल की राह अगले 25 दिनों तक कठिन होने जा रही है। दरअसल प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर स्थित शास्त्री ब्रिज की प्रयागराज से वाराणसी जाने वाली लेन पर 3 नवंबर से आवागमन बंद रहेगा। पुल की मरम्मत के चलते यह व्यवस्था करीब 25 दिन तक लागू रहेगी। यानी 3 नवंबर से 28 नवंबर तक यातायात सिर्फ एक लेन से संचालित होगा।

कांवड़ रूट प्लान लागू रहेगा

एक लेन बंद रहने के दौरान शास्त्री ब्रिज पर कांवड़ यात्रा के दौरान अपनाए गए रूट प्लान को लागू किया जाएगा। इसके तहत वाराणसी से झूंसी होते हुए प्रयागराज आने वाले मार्ग को डिवाइडर लगाकर दो लेनों में बांटा जाएगा। एक लेन से वाहनों को शहर की ओर और दूसरी से झूंसी की ओर निकाला जाएगा।

भारी वाहनों के लिए डायवर्जन रहेगा लागू

डीसीपी ट्रैफिक नीरज पांडेय ने बताया, इस अवधि में भारी कामर्शियल वाहनों के लिए अंतरजनपदीय डायवर्जन लागू रहेगा। यह किस तरह से होगा और अंतरजनपदीय डायवर्जन प्वाइंट कौन-कौन से होंगे, एक-दो दिन में यह प्लान भी तैयार कर लिया जाएगा।

2200 मीटर लंबा, पूर्वांचल के जिलों को जोड़ता है

शास्त्री पुल की लंबाई 2200 मीटर है।

यह अति व्यस्त पुल है।

यह पुल पूर्वांचल के गोरखपुर, जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी आदि जिलों को प्रयागराज से जोड़ता है। प्रयागराज में गंगापार क्षेत्र को शहर से जोड़ने का भी यह प्रमुख माध्यम है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad