प्रयागराज (राजेश सिंह)। नीम सराय मोहल्ले में रहने वाले एक वेब डिजाइनर की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार तड़के करीब ढाई बजे कानपुर रोड पर हुआ, जब उनकी स्कूटी एक आवारा पशु से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल युवक को काल्विन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। धूमनगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान 33 वर्षीय अंकुर तिवारी के रूप में हुई है, जो नीम सराय, धूमनगंज के निवासी थे। वह आगरा यूनिवर्सिटी से एमबीए करने के बाद वेब डिजाइनिंग का व्यवसाय करते थे। उनके पिता श्रद्धानंद तिवारी डीजी पुलिस मुख्यालय में सेक्शन अफसर हैं। परिवार में उनकी मां नीरू तिवारी, बहन ऋतु तिवारी (जो नोएडा में रियल एस्टेट कंपनी में कार्यरत हैं) और छोटे भाई शांतनु तिवारी (जो कोलकाता एम्स में फार्मा की पढ़ाई कर रहे हैं) शामिल हैं।
अंकुर के फूफा भास्कर मिश्रा ने बताया कि अंकुर देर शाम शहर में किसी काम से गए थे। शुक्रवार तड़के करीब ढाई बजे वह अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। कानपुर रोड पर मुंडेरा पहुंचते ही उनकी स्कूटी अचानक सड़क पर आए एक आवारा पशु से टकरा गई। इस टक्कर से अंकुर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर, जबड़े और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं।
स्थानीय लोगों की सूचना पर परिवार ने पुलिस की मदद से उन्हें काल्विन अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, इलाज के दौरान अंकुर ने दम तोड़ दिया। धूमनगंज थाना पुलिस ने अस्पताल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और दोपहर करीब 4 बजे परिजनों को सौंप दिया।
धूमनगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि हादसे वाली जगह और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। परिवार से मिलने वाली तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
