लखीसराय। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। लखीसराय और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के कुल 904 मतदान केंद्रों पर मतदान को शांतिपूर्ण, निश्पक्ष व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर चार हजार पारा मिलिट्री फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा करीब दो हजार बिहार पुलिस के पदाधिकारी व पुलिस कर्मी मतदान के दौरान पूरे क्षेत्र में मुस्तैद रहेंगे।
इस चुनाव में जिले के 7.47 लाख 288 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान को सुचारू रूप से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने दोनों विधानसभा क्षेत्र को 102 सेक्टर, 21 जोन व सात सुपर जोन में बांटा है। पूरे क्षेत्र में पुलिस की बाइक क्यूआरटी टीम भी लगातार गश्त करती रहेगी। केंद्रीय चुनाव प्रेक्षक, डीएम- एसपी जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए मोर्चा संभाल चुके है।
जिला नियंत्रण कक्ष लखीसराय
दूरभाष संख्या रू 06346-1950, 06346-234705, 06346-234025, 06346-234026, 06346-234952
06346-232124 (समाहरणालय)
लखीसराय जिले में कुल मतदाता - 747288
पुरुष मतदाता - 399255
महिला मतदाता - 348023
मंगलामुखी - 10
527 भवनों में स्थित है 904 मतदान केंद्र
शहरी क्षेत्र में कुल 71 भवनों में 152 मतदान केंद्र
ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 456 भवनों में 752 मतदान केंद्र
जिले में सामान्य मतदान केंद्र की संख्या - 421
जिले में क्रिटिकल बूथ की संख्या - 247
जिले में माओवाद प्रभावित बूथ की संख्या -56
जिले में वल्नरेबल बूथ की संख्या - 180
लखीसराय विधानसभा क्षेत्र
कुल प्रत्याशी - 13
कुल मतदाता - 390783
पुरुष मतदाता - 208384
महिला मतदाता - 182390
मंगलामुखी - 09
कुल मतदान केंद्र- 468
कुल सेक्टर - 51
कुल माइक्रो आब्जर्वर - 39
सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र
कुल प्रत्याशी - आठ
कुल मतदाता - 365505
पुरुष मतदाता - 190871
महिला मतदाता - 165633
मंगलामुखी - 01
कुल मतदान केंद्र- 436
कुल माओवाद प्रभावित बूथ -56
कुल सेक्टर -51
कुल माइक्रो आब्जर्वर - 50
जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के कुल मतदाता - 16286
लखीसराय विस क्षेत्र - 8612
सूर्यगढ़ा विस क्षेत्र - 7674
जिले में 85 से अधिक आयु वर्ग के कुल मतदाता - 5942
लखीसराय विस क्षेत्र - 2693
सूर्यगढ़ा विस क्षेत्र - 3249
जिले में कुल सर्विस मतदाता की संख्या- 2684
लखीसराय विस क्षेत्र - 1161
सूर्यगढ़ा विस क्षेत्र- 1523
जिले में कुल दिव्यांग मतदाता की संख्या- 5825
लखीसराय विस क्षेत्र - 3246
सूर्यगढ़ा विस क्षेत्र - 2579
मतदान केंद्रों का हाल
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के साथ उपलब्ध रहेगी मूलभूत सुविधा
जिले के सभी 904 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती
सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध
सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता को कतार में खड़ा करने के लिए होमगार्ड जवान रहेंगे तैनात
मोबाइल लेकर मतदान केंद्र के अंदर जाने की नही मिलेगी अनुमति, हर बूथ पर मोबाइल रखने की रहेगी व्यवस्था
मतदान कक्ष के अंदर एक ही जगह बैठेंगे पोलिंग पार्टी और पोलिंग एजेंट
सभी मतदान केंद्रों पर होगी लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था
प्रत्येक मतदान केंद्र पर होंगे अधिकतम 1200 मतदाता
मतदान केंद्रों पर पर्दानशी मतदाता की पहचान के लिए रहेगी महिला कर्मी
