प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) में तैनात पांच लिपिक और तीन अभियंता एंटी करप्शन टीम की रडार पर हैं। यह वह लिपिक और अभियंता वह हैं, जो पीडीए की आवासीय योजनाओं में रजिस्ट्री और मानचित्र संबंधित कार्य कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो एंटी करप्शन ब्यूरो मेें आधा दर्जन से अधिक शिकायत पीडीए के लिपिक और अभियंताओं के खिलाफ हुई है।
पीडीए की शांतिपुरम आवासीय योजना के एक भूखंड की रजिस्ट्री कराने के एवज में पीडीए के लिपिक अजय कुमार को एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को आठ हजार रुपये के साथ रंगे हाथ पकड़ा था। इस दौरान रिश्वतखोर लिपिक को छुड़ाने के लिए टीम पर हमला कर दिया गया था।
इस पूरे वाकया का वीडियो के आधार पर हमला करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने प्रक्रिया पुलिस ने शुरू कर दी है। पीडीए के एक कर्मचारी ने बताया कि रिश्वत लेने वाले लिपिक के खिलाफ एक सप्ताह पहले भी पीडीए के उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई थी।
