मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। उरुवा ब्लाक में गत दिवस ग्राम सचिव धनंजय यादव की अध्यक्षता में पंचायत सचिव ने ग्राम पंचायत में अव्यावहारिक ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली को लागू करने के विरोध में खंड विकास अधिकारी श्रुति शर्मा को ज्ञापन सोपा। इस ज्ञापन में सचिवो ने बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को पूरे प्रदेश में लागू किए जाने के खिलाफ अपनी चिंता व्यक्त की ।बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली की स्थापना का उद्देश्य सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और समयबद्धता को बढ़ावा देने बताया जा रहा है। लेकिन ग्राम सचिवों का मानना है कि यह प्रणाली ग्रामीण परिवेश में अव्यावहारिक है। और इससे उनके कार्यों में कई बाधाएं उत्पन्न होगी। राघवेंद्र प्रजपति ने कहा हमारे पास कई ऐसे गांव है जहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है ऐसे में बायोमेट्रिक प्रणाली का कार्य कठिनाई भरा होगा। ज्ञापन में उल्लेखित किया गया कि बायोमेट्रिक प्रणाली के कारण सचिवों के कार्यों में अव्यवस्था उत्पन्न हो सकती है। रंजय प्रसाद एक अन्य पंचायत सचिव ने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारियां को निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन इस प्रणाली से हमारी कार्यशाला प्रभावित होगी।
मौके पर उपस्थित अन्य सचिवो मे अतुल गुप्ता, सविता यादव, रागनी, संगम पटेल, पवन पटेल, प्रीति शुक्ला, आरती यादव, रविकांत शुक्ला, धनंजय सिंह आदि लोग शामिल रहे। सभी ने सामूहिक रूप से इस प्रणाली के खिलाफ अपनी आवाज उठाई और प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार किया जाए।
