प्रयागराज (राजेश सिंह)। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) से जुड़े किसानों तथा संगठन के पदाधिकारियों ने विशेष बस सेवा तथा स्पेशल ट्रेन के संचालन की मांग को लेकर मेला क्षेत्र में सड़क को तथा सूबेदारगंज स्टेशन पर ट्रैक को जाम कर दिया।
उनकी मांगें मानी गई तो वे शांत हुए। इस दौरान पुलिस, प्रशासन के साथ ही रेलवे पुलिस भी मौजूद रही। माघ मेला में किसानों के लगभग सभी संगठनों के पदाधिकारियों से लेकर सदस्य तक स्नान करने आते हैं।
पिछले दो दिनों से भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के पदाधिकारी व सदस्य मेला में पहुंच रहे थे। गुरुवार को इस संगठन का अधिवेशन भी हुआ। शाम को सूबेदारगंज स्टेशन तक जाने के लिए रोडवेज बसों की मांग को लेकर मेला के किला मार्ग पर किसानों ने जाम लगा दिया।
इंस्पेक्टर जीआरपी एके सिंह ने बताया कि किसानों के लिए रेलवे प्रशासन ने मेरठ तक स्पेशल ट्रेन संचालित किया, जिससे सभी किसान ट्रेन पर सवार होकर रवाना हुए।
