प्रयागराज (राजेश सिंह)। माघ मेला में चार मुख्य स्नान के बाद रविवार को अचला सप्तमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ संगम स्नान को उमड़ पड़ी। दोपहर में भीड़ अधिक बढ़ी। इसे देखते हुए शहर के लगभग सभी मेला जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग करके वाहनों को रोक दिया गया।
वहीं सबसे अधिक परेशानी अलोपीबाग फ्लाई ओवर के पास दिखा। यहां से मेला क्षेत्र शुरू होता है। वाहनों को रोक दिए जाने से दिन भर जाम की समस्या रही। इससे लोगों को परेशान होना पड़ा। हालांकि प्रशासन को रविवार और गणतंत्र दिवस पर सोमवार को अवकाश होने के कारण माघ मेले में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ की संभावना थी। इसे देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को बेहतर बनाया जा सके। पुलिस अधिकारियों ने मेले की सुरक्षा, यातायात और भीड़ नियंत्रण को लेकर योजना बनाई है। साथ ही सभी जवानों को हिदायत दी गई है कि वह सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं बरतें और श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार करें।

