प्रयागराज (राजेश सिंह)। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा तथा प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को लेकर शासन से निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम में डबल लाक युक्त चार अलमारियों की व्यवस्था इस बार भी अनिवार्य है। प्रत्येक केंद्र पर यूपी बोर्ड प्रश्नपत्रों का एक अतिरिक्त सेट भेजेगा। यह प्रश्नपत्र जिस अलमारी में रखे जाएंगे, उसकी एक चाबी थानाध्यक्ष या उनके द्वारा नामित सब इंस्पेक्टर के पास रहेगी।
प्रश्नपत्रों को पुलिस सुरक्षा में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने के निर्देश मुख्य सचिव की ओर से अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने दिए हैं। इस अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजे हैं।
मुख्यालय से परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों का वितरण जिलाधिकारी की ओर से नामित अधिकारी की निगरानी में पुलिस बल के साथ कराया जाएगा। सभी 8033 परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम की निगरानी सीसीटीवी से भी की जाएगी। स्ट्रांग रूम की डबल लाक युक्त चारों अलमारियों में से पहली, दूसरी एवं तीसरी अलमारियों की पहली चाबी बाह्य केंद्र व्यवस्थापक तथा दूसरे लाक की चाबी केंद्र व्यवस्थापक के पास रहेगी।
बाह्य केंद्र व्यवस्थापक के पास की दूसरी चाबी स्टैटिक मजिस्ट्रेट के पास रहेगी। अलमारियों को लाक करने एवं खोलने का कार्य केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ही किया जाएगा। चौथे डबल लाक अलमारी के पहले लाक की एक चाबी स्टैटिक मजिस्ट्रेट के पास एवं दूसरी चाबी केंद्र व्यवस्थापक के पास रहेगी तथा दूसरे लाक की चाबी संबंधित थानाध्यक्ष की अभिरक्षा में रखी जाएगी। जनपद और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर प्रत्येक केंद्र एवं स्ट्रांग रूम की आनलाइन निगरानी भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
