वाशिंगटन। अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति परिषद (बोर्ड ऑफ पीस) में 20 और देशों के हस्ताक्षर करने का दावा किया है लेकिन यह नहीं बताया कि सदस्य बनने वाले नए देशों के नाम क्या हैं।
व्हाइट हाउस ने बताया है कि परिषद में शामिल होने के लिए 60 देशों को आमंत्रित किया गया था जिनमें से 35 देशों ने शामिल होने का भरोसा दिया है।
अमेरिका ने 22 जनवरी को दावोस में भी परिषद में शामिल होने वालों की यही संख्या बताई थी। उस दिन के समारोह में केवल 22 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था और उन देशों के नाम सार्वजनिक किए गए थे।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा, कुछ देशों को परिषद में शामिल होने के लिए अपनी संसद से अनुमति लेनी होगी, इसलिए उनके हस्ताक्षर करने में देरी हो रही है। लेकिन उन्होंने परिषद में शामिल होने पर सहमति जता दी है।
प्रवक्ता ने कहा, यह परिषद न केवल गाजा की समस्या के समाधान में सहायक होगी बल्कि विश्व विभिन्न हिस्सों में हो रहे युद्ध और टकरावों को भी रोकने में मदद करेगी। ट्रंप ने कहा है कि इस परिषद में विश्व के सभी शक्तिशाली लोगों को शामिल करने की कोशिश है।
