मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। विधानसभा चुनाव को लेकर मांडा क्षेत्र में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। मांडाखास व भारतगंज कस्बा सहित कुल 14 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाये गये हैं। विधानसभा चुनाव के लिए मांडा क्षेत्र में कुल 176 बूथ व 95 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें भारतगंज कस्बा व मांडाखास सहित कुल 14 मतदान केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गये हैं। शनिवार देर रात तक मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मचारी व पुलिस कर्मचारी पहुंचते रहे । थानाध्यक्ष मांडा महेश मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार कोई भी किसी भी दशा में मोबाइल लेकर मतदान केंद्र के अंदर नहीं जाएगा। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी, क्योंकि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना पुलिस व प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।