मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा बीट स्तर पर लगभग साढ़े पांच हजार लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाई की गई, लेकिन एसडीएम मेजा कार्यालय से सम्मन मिलने के बावजूद तैंतीस प्रतिशत लोगों ने भी जमानत नहीं करायी। अदालत व पुलिस का खौफ लोगों में न होना, चर्चा का विषय बना हुआ है। विधानसभा चुनाव को लेकर मेजा व मांडा थाने की पुलिस द्वारा लगभग साढ़े पांच हजार लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाई के लिए एसडीएम मेजा कार्यालय में रिपोर्ट की गई थी। एसडीएम मेजा के कार्यालय से सभी साढ़े पांच हजार लोगों को सम्मन भी जारी किया गया था, लेकिन एसडीएम मेजा कार्यालय द्वारा जमानत के लिए नीयत तारीख बीत जाने और मतदान की तिथि तक मात्र 1660 लोगों ने ही जमानत करायी। 3840 आरोपी जमानत कराने एसडीएम मेजा कार्यालय तक गये ही नहीं। अदालत व थाने का खौफ लोगों में खत्म होना चर्चा का विषय बना हुआ है।