मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। पुरानी रंजिश में तीन लोगों ने एक व्यक्ति को पीटा । पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है । थाना क्षेत्र के बम्हनी हेठार गाँव निवासी अनुपम पांडेय ने थाने में तहरीर दी कि मोहल्ले के संदीप मिश्रा, शाश्वत मिश्रा व बबिता ने उसे गालियाँ देते हुए पीटा और थाने जाने पर जान से मारने की धमकी दी । पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।