प्रयागराज (राजेश सिंह)। चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर राजधानी लौटे सीएम योगी ने एक ट्वीट कर "धन्यवाद प्रयागराज" लिखा है। बता दें कि विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच चार चरणों का चुनाव संपन्न हो गया। पांचवें चरण मे प्रयागराज की 12 विधानसभाओं में वोट डाले जाएंगे। वहीं शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं को साधने प्रयागराज आए थे। प्रयागराज के मेजा व करछना विधानसभा मे जनसभा कर शहर में भी मतदाताओं को संबोधित किया। यहां से वापस अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने "धन्यवाद प्रयागराज" लिखकर ट्वीट किया है।