नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के पहले मणिपुर में बम धमाका किया गया. प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स रेवॉल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलईपाक ने मणिपुर बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है. संगठन ने दावा किया है कि यह विस्फोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को प्रस्तावित दौरे को लेकर किया गया है. मोदी मंगलवार को इम्फाल में चुनावी रैली को संबोधित कर सकते हैं.
मणिपुर के काकचिंग जिले में रविवार शाम को हुए एक बम विस्फोट में चुनाव ड्यूटी पर तैनात भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो जवान घायल हो गए थे. पुलिस ने सोमवार को बताया कि विस्फोट राज्य की राजधानी इम्फाल से लगभग 60 किलोमीटर दूर वांगू टेरा इलाके में रविवार रात करीब आठ बजे हुआ. आईटीबीपी कर्मी रात में गश्त पर निकले थे, जब विस्फोट हुआ.
मणिपुर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें यहां तैनात किया गया है. पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए दोनों जवान उत्तराखंड के निवासी हैं. दोनों का इम्फाल के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच, मणिपुर के उग्रवादी संगठनों के एक समूह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के राज्य से जाने तक पूर्ण बंदी का आह्वान किया है.
इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी मणिपुर के इतिहास, संस्कृति तथा भाषा की रक्षा करेगी, जिन्हें "भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कमजोर कर दिया है. राहुल गांधी ने मणिपुर में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने, एमएसएमई क्षेत्र का पुनरूद्धार करने, राज्य को चावल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने, सिंचाई सुविधाओं में सुधार लाने, फूड पार्क स्थापित करने तथा महिला-नियंत्रित 'इमा बाजार' की संख्या बढ़ाने का भी वादा किया.
28 फरवरी को मतदान
राहुल गांधी ने इंफाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा एवं आरएसएस मणिपुर में सम्मान की भावना के साथ नहीं बल्कि श्रेष्ठता की भावना के साथ आते हैं। दूसरी ओर, मैं विभिन्न जनजातियों, पहाड़ियों और घाटी से , और आप अपनी महिलाओं के साथ किस प्रकार आचरण करते हैं... विनम्रता के साथ सीखने आता हूं. गौर हो कि मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए 28 फरवरी और पांच मार्च को दो चरणों में मतदान होगा. 10 मार्च को मतगणना की जाएगी.