प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला चौकी अंतर्गत इमली तला के पास एक अधेड़ की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस छानबीन में जुटी हई है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के अटाला में सुबह करीब 6:30 बजे सेराज उर्फ मोछा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोप लगा है कि उसके दोस्त अयाज ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी। सूचना पर खुल्दाबाद व एसीपी कोतवाली रवि गुप्ता, डॉग स्क्वॉड व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी।
