टैगोर टाउन निवासी पूजा बेसिक शिक्षा विभाग प्रतापगढ़ में है कार्यरत
प्रयागराज (राजेश सिंह/श्रीकान्त यादव): चंद्रशेखर आजाद पार्क,कंपनी बाग में आईजी जोन राकेश सिंह एवं जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी प्रयागराज संजय खत्री की उपस्थिति में " मतदाता जागरूकता अभियान " के अंतर्गत " रन फॉर वोट " वोट मेरा अधिकार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को आईजी जोन प्रयागराज एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन फॉर वोट (18 वर्ष से अधिक आयु) का आयोजन कंपनी बाग के गेट नंबर 3 से प्रारंभ किया गया तथा समापन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में हुआ। इसी क्रम में मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में लाटरी के माध्यम से 65 खिलाड़ियों, शिक्षकों व गणमान्य व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें टैगोर टाउन,प्रयागराज निवासी व बेसिक शिक्षा विभाग प्रतापगढ़ के ब्लॉक बिहार के उच्च प्राथमिक विद्यालय कर्माजीत पट्टी (संविलियन) में कार्यरत पूजा सिंह को मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज शिपू गिरी ने पुरस्कृत किया और उन्हें ट्रॉफी प्रदान की। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रयागराज ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में हमारा अधिकार है कि हम एक अच्छी सरकार का चयन करें। अच्छी सरकार रहेगी तभी अच्छा विकास होगा। उन्होंने कहा कि जब भी वोटिंग की तिथि हो आप अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि जब भी आप कोई उपलब्धि प्राप्त करते हैं तो आपके साथ-साथ परिवार तथा आसपास के लोगों को खुशी के साथ-साथ प्रेरणा भी मिलती है। उक्त अवसर पर क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी प्रयागराज मंडल अनिल तिवारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम शुभम श्रीवास्तव, स्वीप कार्यक्रम के अनुपम परिहार एवं एकता तिवारी सहित काफी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहें।