मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। एक युवक ने मोहल्ले की एक महिला के साथ अश्लील हरकत की। रोकने पर गाली व जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के सिरोमनपुर गाँव निवासिनी अंजू देवी ने थाने में तहरीर दी कि मोहल्ले के ओम प्रकाश उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती की कोशिश कर रहे थे। महिला के रोकने पर गालियाँ और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के तहरीर पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।