Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

कुंडा में कुंडी लगाने वाला कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ : राजा भैया

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पू्र्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने तीखा पटलवार किया है। शुक्रवार को कुंडा विधानसभा के बिहार बाजार में चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि कुंडा में कुंडी लगाने वाला अब तक इस धरती पर कोई माई का लाल नहीं पैदा हुआ है। कुंडा को कुंडी बना देने की बात करने वाले सपा सुप्रीमों को गलतफहमी है कि उनकी सरकार बनने जा रही है। वह मुगालते में न रहें। न तो उनकी सरकार बनने जा रही है और न ही वह बनने देंगे। 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने गुरुवार को कुंडा विधानसभा क्षेत्र के छेऊंगा व सदर के मंदाह में आयोजित जनसभा में राजा भैया का बिना नाम लिए जनता से कहा था कि कुंडा में कुंडी लगा दो। ऐसी कुंडी जो कभी न खुले। इस बयान के अगले ही दिन अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। कहा कि कुंडा में कुंडी लगाने में सात पीढ़ी लग जाएगी तो भी कुंडा के लिए कुंडी नहीं बना पाएंगे।
राजा भैया ने कहा कि लोकतंत्र में सभी दल को अपनी बात कहने का अधिकार है, चुनाव घोषणा पत्र पर लड़ा जाता है। उन्होंने कभी मंच से हल्की बात नहीं की। कहा कि हम भी बहुत दिन से बर्दाश्त कर रहे हैं। 10 के बाद 11 तारीख भी आएगी। वह चाहते हैं कि कुंडा का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपटे। हर बार की तरह कुंडा की बदनामी न हो। राजा भैया की इस प्रतिक्रिया का वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। अखिलेश को सीधे चुनौती देने के राजा भैया के इस बयान के बाद सियासी गर्मी बढ़ गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad