मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा विधानसभा क्षेत्र मे पोलिंग पार्टियां अपने अपने गंतव्य को पहुंच गईं और व्यवस्था को दुरुस्त रख निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर सजग हो गईं। बता दें कि मेजा विधानसभा क्षेत्र के खौर, तिगजा, सिरखिडी सहित दर्जनों गांवों में पोलिंग पार्टियां पंहुच व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया।
जिससे की मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। इसी क्रम मे शनिवार की शाम मेजा के खौर गांव मे पोलिंग बूथ प्राथमिक विद्यालय पर पोलिंग पार्टी पंहुच गई। शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गईं। इससे पहले मतदान कार्मिकों ने ईवीएम, वीवीपैट, सैनिटाइजर, मतदाता सूची समेत चुनाव कराने के लिए आवश्यक सामग्री प्राप्त की।