Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: सीएम योगी की रैली में दिखी चार साल की 'बुलडोजर गर्ल'

 

sv news

जय श्री राम के नारों से गूंज उठा कर्बला का इलाका

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में रैली की. इस दौरान चार साल की बुलडोजर गर्ल आकर्षण का केंद्र रही. इस दौरान जय श्री राम के नारों से कर्बला का इलाका गूंज उठा.

प्रयागराज (राजेश शुक्ला)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पांचवें चरण के मतदान के प्रचार के आखिरी दिन प्रयागराज में ताबड़तोड़ जनसभा और रैली कर भाजपाइयों में जोश भरा. सीएम योगी ने करछना और प्रतापपुर विधानसभा में जनसभा किया, जिसके बाद उन्होंने शाम पांच बजे प्रयागराज शहर पश्चिमी विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ के समर्थन में रैली की. रैली में युवाओं में जहां जबरदस्त जोश दिखा, वहीं चार साल की कनिका अग्रवाल भी अपने माता-पिता के साथ रैली में पहुंची थी. खास बात यह है कि कनिका अपने सिर पर बुल्डोजर का टॉय लगा कर पहुंची थी.

sv news

*'बुलडोजर चलते रहना चाहिए'*

सवाल पूछने पर कनिका ने कहा कि 'योगी.. मोदी... जय श्रीराम'. वहीं, उनके माता पिता का कहना था कि वह सीएम योगी का समर्थन इसलिए करने आए है क्यों कि आज शहर पश्चिमी विधानसभा उनके कारण ही भयमुक्त हुआ है. बुल्डोजर के सवाल पर कहा, एक बार वह फिर सत्ता में लौटेंगे. बुल्डोजर चलते रहना चाहिए.

*सीएम योगी ने किया रोड शो*
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शाम पांच बजे शहर पश्चिमी विधानसभा के नंदी चौराहे से रोड शो शुरू कर 5:50 पर शिव मिष्ठान भंडार दुर्गा मंदिर, जगमाल हाथा चकिया मोड़ कर्बला तिराहा, बनर्जी तिराहा, कर्बला चौराहा, मछली बाजार चौराहा, हिम्मतगंज, खुल्दाबाद चौराहा, गाड़ीवान टोला से होते हुए डफरिन हॉस्पिटल के गेट नखास कोना चौराहे पर समाप्त हुआ.
भगवा मय हुई कर्बला की गलियां
सीएम योगी के रोड शो के दौरान कर्बला का इलाका पूरी तरह भगवामय नजर आया. जय श्रीराम के जय घोष के साथ पूरा इलाका गूंजता रहा. रैली के दौरान तमाम लोगों का कहना था कि इस इलाके में 2017 के पहले अतीक अहमद के नाम का खौफ था, लेकिन आज हम आराम से अपना व्यवसाय कर सकते हैं.

सीएम योगी के रोड शोक का एख दृश्य
सीएम योगी के रोड शोक का एख दृश्यप्रभात खबर
मुस्लिम महिलाओं ने खींची सीएम योगी तस्वीरें
लोगों ने कहा कि एक बार फिर यहां की जनता बीजेपी और योगी आदित्यनाथ को समर्थन देने जा रही है. रोड शो के दौरान तमाम मुस्लिम महिलाओं ने अपने मोबाइल में सीएम योगी की तस्वीर और वीडियो भी कैद किया. इस दौरान उनके चेहरे पर साफ तौर से खुशी देखी जा सकती थी.

सैफई से लेकर अयोध्या तक, सब कुछ साध गए योगी
प्रयागराज की करछना विधानसभा और मेजा विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए सैफई महोत्सव को लेकर जहां समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा, वहीं अयोध्या, मथुरा, काशी और दिव्य कुंभ के सहारे प्रयागराज के मतदाताओं को अपने पाले में करते नजर आए. सीएम योगी ने प्रयागराज के विकास और गंगा एक्सप्रेस वे का भी जिक्र किया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad