मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत छतवा गांव के अमिलहवा मजरे में बीती रात अज्ञात बदमाशों द्वारा रेलवे कर्मचारी अनीस अहमद की पत्नी को धारदार हथियार से लहुलुहान कर दिया। वहीं सोमवार की दोपहर जानकारी होने पर पीड़ित परिवार से मिलने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी संदीप पटेल ने पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया।