मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों की हार-जीत पर चर्चा शुरू हो गई। चुनाव संपन्न होते लोग उम्मीदवारों की जीत और हार को लेकर अपने अपने आंकड़े बताने लग गए। सोमवार को सुबह से ही बाजारों और गांवों में चाय, पान की दुकानों पर लोग एक दूसरे को वोटिंग के किस्से सुनाने में जुट गए। सियासत में दिलचस्पी रखने वाले लोगों ने विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर अपना अपना गुणा-भाग शुरू कर दिया। चाय, पान की दुकानों पर लोग रविवार को संपन्न हुए मतदान को लेकर आपस में चर्चा करते रहे। इस दौरान कोई किसी प्रत्याशी को जिताता रहा तो कोई अन्य प्रत्याशी के चुनाव जीतने की बात कहता रहा। चुनावी चर्चा के दौरान अनेक लोग प्रत्याशियों की हार-जीत पर आपस में शर्तें भी लगाते रहे। वहीं अनेक लोगों का कहना था कि अभी तो प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया है। जब 10 मार्च को वोट खुलेंगे। तभी स्थिति सभी के सामने आ जाएगी कि कौन प्रत्याशी कितने पानी में रहा है। मेजा मे भाजपा समर्थकों ने प्रत्याशी नीलम करवरिया की जीत को लेकर विधायक बनने की बात कह रहे हैं। समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने प्रत्याशी संदीप पटेल की जीत को लेकर दावा करते हुए कह रहे हैं कि साइकिल मेजा से लखनऊ पंहुच चुकी है। वहीं बसपा समर्थकों ने प्रत्याशी बाबा तिवारी को आगे बताकर जीत का दावा रहे हैं। फिलहाल 10 मार्च को वोटों की गिनती के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मेजा विधानसभा का ताज किसके सिर बंधेगा। अपने अपने प्रत्याशियों के प्रति गुणा-भाग कर जीत के दावे समर्थकों द्वारा चाय पान की दुकानों पर किया जा रहा है।