Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गोरखपुर: सीएम योगी का रोड शो आज, छठे चरण के लिए होगा ताबड़तोड़ प्रचार

sv news

गोरखपुर। सबकी नजर अब छठे चरण के मतदान पर है. ऐसे में रैली और जनसभाओं का दौर चरम पर है. सपा , भाजपा, बसपा, आपऔर कांग्रेस सहित दूसरी राजनीतिक दलों के गलियारों में होने वाली हर हलचल को जानने के लिए बने रहें सूरज वार्ता (suraj varta.in) के साथ...

sv news


छठे चरण के तहत कटेहारी, टांडा, अलापुर (सुरक्षित), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गेनसारी, उतरौला, बलरामपुर (सुरक्षित), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सुरक्षित), बंसी, इतवा, डोमरियागंज, हररैय्या, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदरी, महादेवा (सुरक्षित), मेंहदावली, खलीलाबाद, धनघाटा (सुरक्षित), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महाराजगंज (सुरक्षित), पनियार, कैम्पियारगंज, पिपराइचो, गोरखपुर अर्बन, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजानी (सुरक्षित), चौरी-चौरा, बांसगांव (सुरक्षित), चिलुपारी, खड्ड, पडरौना, तमकुही राजो, फाजिलनगर, कुशीनगर, हट, रामकोला (सुरक्षित), रुद्रपुर, देवरिया, पथरदेव, रामपुर कारखाना, भाटपर रानी, सलेमपुर (सुरक्षित), बरहाजो, बेलथरा रोड (सुरक्षित), रसरस, सिकंदरपुर, फेफाना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया विधानसभा सीट पर होगा मतदान.

धानसभा सीट पर होगा

यूपी विधानसभा चुनाव छठे चरण में 56 सीटों पर होगा. तीन मार्च को 10 जिलों में वोट डाले जाएंगे. छठे चरण में बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, देवरिया, बलिया में वोटिंग होगी.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का पांचवां चरण 27 फरवरी को सम्पन्न हो गया. इसी के साथ अब छठे और सातवें चरण के मतदान पर सभी राजनीतिक दलों की नजर बनी हुई है. पूर्वांचल में मतदान के लिए सभी ने कोशिशें तेज कर दी हैं. छठा चरण 3 मार्च और अंतिम यानी सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को सम्पन्न होगा. वहीं, परिणामों की घोषणा के लिए चुनाव आयोग ने 10 मार्च का दिन निर्धारित किया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad