मेजा, प्रयागराज (राहुल यादव)। परिजनों की डांट फटकार से नाराज होकर एक युवक अचानक घर से लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कोई पता नहीं लगा तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस भी युवक की तलाश में जुट गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल पटवा पुत्र रामजी पटवा निवासी भौरूपुर,अंजगना, पोस्ट हरगढ़ जिला मिर्जापुर रविवार को घर से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मामूली डांट फटकार से क्षुब्द युवक घर से बिना बताए कहीं चला गया। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की ओर से युवक के घर से लापता होने का प्रार्थना पत्र मिला है। गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। अचानक हुए लापता युवक को लेकर परिजन काफी हताश व परेशान है।