मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडाखास स्थित अहमद शाह बाबा का 17 वां जलसा मंगलवार को मनाया जाएगा। जानकारी आल इंडिया बज्मे गुलजारे मिल्लत मांडाखास इंतजामिया कमेटी के सदर एवं सेक्रेटरी तसव्वर अली इस्मायली व शमीम इस्मायली ने दी कि 17 वां एक रोजा जलसा जश्ने गौसे आजम व जश्ने सरकार मसौली में नशीन खान काहे आलिया इस्माइलिया मसौली शरीफ बाराबंकी सहित हिंदुस्तान के तमाम मशहूर व मारूफ शायरे इस्लाम व मौलाना हजरात तशरीफ ला रहे हैं। अपील की कि जलसे में तशरीफ लाकर जलसे को कामयाब बनायें और शबाब दारैन हासिल करें।