मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। अज्ञात वाहन से बुरी तरह जख्मी वृद्ध को एंबुलेंस से पुलिस ने मांडा सीएचसी पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण शहर भेजा गया।
थाना क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग पर दिघिया चौकी अंतर्गत गरेथा गाँव के सामने सड़क के किनारे सोमवार दोपहर बाद 60 वर्षीय वृद्ध सीताराम निवासी बामपुर, प्रयागराज घायल व बेहोश अवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को एंबुलेंस से मांडा सीएचसी ले गयी । घायल वृद्ध की हालत नाजुक होने के कारण सीएचसी से इलाज हेतु शहर भेजा गया।