मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा मे रविवार को नवनिर्वाचित विधायक संदीप पटेल का प्रथम आगमन हुआ। विधायक का मेजा विधानसभा में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र मे भ्रमण कर कोटहा गांव पहुंचे विधायक का समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला सचिव फिरोज अहमद के नेतृत्व मे कोटहा गांव में विधायक का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान विधायक संदीप पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुझ पर भरोसा जताया और मेजा की जनता ने अपना अमूल्य वोट व अपने सहयोग से मुझे विधायक बनाया। विधायक ने सभी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर अमजद अली, केपी गोगा, जफर खान, अब्दुल खान, डॉ जाकिर मोहम्मद, कैफ, सुहेल खान, एजाज अंसारी, कौसेन खान, वसीम खान, अमन, साहिल सहित दर्जनों सपाई मौजूद रहे।