मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। महाशिवरात्रि पर स्थानीय देवकुंडनाथ मंदिर में लगे मेले के दौरान मंदिर के समीप बरगद के पेड़ में छत्ता लगाये मधुमक्खियों ने अचानक हमला बोल दिया। हमले से लोगों में भगदड़ मच गयी । मेला ड्यूटी कर रहे कानून गो, लेखपाल सहित आधा दर्जन घायलों का मांडा सीएचसी में इलाज कराया गया। मांडा क्षेत्र के मार्ग के किमी चार पर कोसड़ा कला ग्राम पंचायत में देवकुंडनाथ मंदिर पर हर साल महाशिवरात्रि पर मेला लगता है । मंगलवार को दोपहर मेले में काफी भीड़ थी । तहसील प्रशासन ने राजस्व निरीक्षक श्याम सुंदर व लेखपाल अशोक कुमार पांडेय की मेले में ड्यूटी लगायी थी । मंदिर के समीप बरगद के पेड़ में मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता लगा हुआ था । हवन के धुएं से व्याकुल मधुमक्खियों ने अचानक हमला बोल दिया, जिससे मेले में भगदड़ मच गयी । राजस्व निरीक्षक और लेखपाल सहित आधा दर्जन लोगों को मधुमक्खियों ने काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। सभी को सीएचसी लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार किया गया । मधुमक्खियों के चलते दोपहर में ही लोग मंदिर परिसर छोड़कर चले गये ।