मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सरोजा यादव के पति व दो देवरों के खिलाफ पीड़ित के तहरीर पर मारपीट, गालीगलौज, जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है । थाना क्षेत्र के कुखुड़ी गाँव निवासी नीरज कुमार मिश्रा ने मंगलवार को थाने में तहरीर दी कि रविवार को मतदान के दौरान वह गाँव के मतदान केंद्र पर एक दल का एजेंट था । दोपहर लगभग दो बजे पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं सपा नेता संजय कुमार ऊर्फ कल्लू यादव व उनके दो भाई अजीत यादव व दीपक यादव मतदान केंद्र पर आकर उसे भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुए पीटने लगे और थाने जाने या कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारकर रेल लाइन पर रख देने की धमकी दी । तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।