Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आस्था या अंधविश्वास: गणपति के बाद अब दूध पी रहे नंदी..!

sv news


मेजारोड, प्रयागराज (रामसिंह पटेल)।
ऐसा नहीं है कि भगवान शिव के गण नंदी पहली बार दूध पी रहें हैं इससे पहले भी उत्तर प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे भारत में भगवान गणेश की मूर्ति को दूध और गंगाजल पिलाने का कारनामा हो चुका है। पिछले चार दिनों से एक बार फिर राजधानी लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी के साथ ही जनपद के मुखिया, शंकरगढ़ क्षेत्र में नंदी को दूध पिलाने की खबर चर्चा में रहा तो वहीं विकास खंड उरूवा के जनवार गांव के शिव मंदिर में रविवार रात्रि को देखने को मिला जहां देवों के देव यानी कि महादेव के मंदिर में नंदी महाराज को श्रद्धालुओं ने दूध और पानी पिलाया। 


 रविवार की शाम अचानक जानवर गांव के शिव मंदिर में भगवान शिव के वाहन नंदी द्वारा दूध पीने की जानकारी विभिन्न सोशल मीडिया से जब भक्तों को मिली तो वे हाथों में जल और दूध कलश में लेकर मंदिर में पहुंचे और अपने हाथों से चम्मच के द्वारा नंदी भगवान को दूध और जलp


पिलाया। इस दौरान मंदिर में हर-हर महादेव के जयकारे लगाए गए। मंदिर में पहुंच रहे लोग इसे बाबा भोलेनाथ का चमत्कार मान कर नंदी को दूध पिलाने के लिए जुटे रहे। श्रद्धालुओं का दावा है कि नंदी भगवान की मूर्ति जल और दूध पी रही है। उसी को लेकर भारी संख्या में महिला व पुरुष दूध पिलाने के लिए एकत्रित रहे। नंदी के दूध पीने के इस चमत्कार को देख ग्रामीण मंदिर में ही शिव चालीसा कर स्तुति करने लगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad