रविवार की शाम अचानक जानवर गांव के शिव मंदिर में भगवान शिव के वाहन नंदी द्वारा दूध पीने की जानकारी विभिन्न सोशल मीडिया से जब भक्तों को मिली तो वे हाथों में जल और दूध कलश में लेकर मंदिर में पहुंचे और अपने हाथों से चम्मच के द्वारा नंदी भगवान को दूध और जलp
पिलाया। इस दौरान मंदिर में हर-हर महादेव के जयकारे लगाए गए। मंदिर में पहुंच रहे लोग इसे बाबा भोलेनाथ का चमत्कार मान कर नंदी को दूध पिलाने के लिए जुटे रहे। श्रद्धालुओं का दावा है कि नंदी भगवान की मूर्ति जल और दूध पी रही है। उसी को लेकर भारी संख्या में महिला व पुरुष दूध पिलाने के लिए एकत्रित रहे। नंदी के दूध पीने के इस चमत्कार को देख ग्रामीण मंदिर में ही शिव चालीसा कर स्तुति करने लगे।