मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र में 6 दिसंबर 2025 को एक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक अनिकेत पटेल की मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति राहुल पाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह घटना शाम करीब 5 बजे बनका डुहिया तिराहे के पास हुई। पुलिस के अनुसार, बारा दशरथपुर निवासी राम बाबू यादव (पुत्र शीतला प्रसाद यादव) अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल (UP70BC1263) को तेज और लापरवाही से चला रहा था। उसने अनिकेत पटेल की मोटरसाइकिल (UP70CN1871) को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि अनिकेत पटेल और राहुल पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही अनिकेत पटेल ने दम तोड़ दिया, जबकि राहुल पाल का इलाज जारी है।
मृतक अनिकेत के पिता संजय कुमार पटेल (पुत्र स्व. शंकर लाल पटेल), निवासी परानीपुर, मेजा की तहरीर पर मेजा थाने में मामला दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर, आरोपी राम बाबू यादव के खिलाफ मु0अ0सं0 651/2025 के तहत धारा 281/125 (B)/106(1) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
इस मामले की जांच उपनिरीक्षक सचिन गुप्ता कर रहे हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
