मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी और फर्जी रेलवे ज्वाइनिंग लेटर देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है।
आवेदिका स्वाति, जो संत रविदास नगर, भदोही की निवासी हैं, ने शिकायत दर्ज कराई कि आरोपियों ने उनसे रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 12 लाख रुपये लिए। इसके बाद उन्हें एक कूटरचित (फर्जी) रेलवे ज्वाइनिंग लेटर दिया गया।
जब स्वाति ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इस शिकायत के आधार पर, एसीपी मेजा की जांच रिपोर्ट और डीपीसी यमुनानगर के आदेश पर कार्रवाई की गई।
मेजा थाने में शिवकुमार उर्फ छोटू, दयानंद और विवेकानंद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मु0अ0सं0 650/25 पंजीकृत किया गया है। ये सभी आरोपी ग्राम लोहारी, थाना मेजा, जनपद प्रयागराज के निवासी हैं। मामले की आगे की विधिक कार्रवाई की गई।
