मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। सोमवार को मेजारोड मे ढ़ाई सौ केवीए के एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गयी। देखते देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। जिससे हड़कंप मच गया। बता दें कि मेजारोड बाजार के कोहडार मार्ग के रामपुर गांव के समीप ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। तीन दिन से उक्त स्थान पर ट्रांसफार्मर खराब हो गया था जहां शनिवार की शाम को ढाई सौ केवीए का एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। वहीं अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि उक्त ट्रांसफार्मर में जबरदस्त आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगा। वहीं आग लगने से बगल में रहे पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि आसपास कोई वाहन मौजूद नहीं रहा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि उक्त मार्ग पर नो एंट्री में जाने वाली ट्रकों को खड़ा किया जाता है।